स्‍पोर्टस्

भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का महा मुकाबला

अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होने वाला है। दोनों देशों के बीच होने वाले मैच का न सिर्फ भारतीय और पाकिस्तानी दर्शक बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। टूर्नामेंट में दोनों ही टीम में दो-दो मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें दोनों को जीत मिली है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार को तीसरी जीत कौन सी टीम हासिल करती है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले की बात करें तो भारत हमेशा इसमें अपनी जीत को बरकरार रखता हुआ आया है। दोनों देशों के बीच सात मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। चलिए आपको आज के मैच से जुड़ी अपडेट के साथ दोनों देशों के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।