134 अपराधियों को एक साथ टीआई आनंद तिवारी, एसडीएम धर्मेंद्र पारस्कर ने कराया बंद पत्र शिविर में एकत्रित समझाईश के साथ दी चेतावनी
उज्जैन। आज चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने अनोखा तरीका अपनाया देखा जाए तो अब से पहले ऐसा फार्मूला किसी ने नहीं अपनाया। निर्वाचन आयोग द्वारा जब से अचार संहिता लागू की गई है तभी से जिला प्रशासन शांति पूर्ण ढंग से चुनाव को सम्पन्न कराये जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है उसी क्रम आज अचार संहिता में आपराधिक व्यक्तियों पर कंज कसने के लिए भारतीय दंड विधान की धारा 110 के पालन में थाना चिमनगंजमंडी के करीब 134 अपराधियों को थाने बुलाकर बांड (बंद पत्र)भरवाया गया।
जिसमें एसडीएम धर्मेंद्र पारस्कर के साथ थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने सभी बंद पत्र आपराधिक व्यक्तियों को अपराध छोड़ शांति से जीवन जीने की सलाह दी वहीं थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने समझाईश के साथ यह चेतावनी भी दी कि यदि कोई भी बंद पत्र अपराधी निर्वाचन पूर्ण होने से पहले शांति भंग या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए तो उन्हें शारीरिक दंड के साथ जेल की सलाखों में भेज दिया जाएगा।
हालांकि थाना प्रभारी तिवारी की सोच यह है कि अपराधियों को सुधारने का मौका मिलना चाहिए और वे जब तक थाने में पदस्थ है सुधार कार्य करते रहेंगे। वहीं नशे के आदि व्यकितयों से नाश मुक्त करवाये जाने की भी शिविर में प्रतिज्ञा दिलवाई गई है।