उज्‍जैन मध्‍यप्रदेश

एक दिन पहले दर्शन देने पहुँचे बाबा महाकाल नए शहर में

उज्जैन (aditya sharma state beauro of mp)। सिंधिया स्टेट के पंचांग में मतांतर होने से इस बार बाबा महाकाल नए शहर में विजयादशमी पर्व से एक दिन पहले अपने भक्तो को दर्शन देने पहुंचे। महाकाल की सवारी दशहरा के पर्व पर ही साल में एक बार नए शहर आती है। दशहरा मैदान में शमी वृक्ष के नीचे भगवान महाकाल का पूजन अर्चन किया जाता है। सवारी में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी/पुरोहित, गणमान्य नागरिक आदि शामिल हुए थे।

सवारी महाकाल मंदिर से दौलत गंज, मालीपुरा होती हुई देवास गेट, चामुण्डा माता चौराहा से ओव्हर ब्रिज होते हुए, टावर, माधव नगर चिकित्सालय के सामने पुलिस कंट्रोल रूम होती से दशहरा मैदान पहुंची। विभिन्न मार्गों पर भक्त बाबा महाकाल के स्वागत के लिए हाथ में फूल माला लिए घंटो खड़े रह कर इंतजार कर रहे थे जैसे ही महाकाल बाबा पालकी में सवार होकर भक्तों के बीच पहुंचे वैसे ही लोगों ने जय श्री महाकाल के जयकारे लगा कर बाबा का अभिवादन किया।

 जगह- जगह श्रद्धालुओं ने मंच बनाकर पालकी का स्वागत किया। पूजन के पश्चात सवारी वापसी में ओवर ब्रिज से सख्याराजे धर्मशाला, देवास गेट, मालीपुरा, तोपखाना, महाकाल घाटी होकर महाकालेश्वर मंदिर पहुंची।