प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को मध्य प्रदेश में मेगा रोड शो
MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में एक मेगा रोड शो करेंगे, सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी के इस रोड को एतिहासिक बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीएम मोदी का रोड शो पांच से छह विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए करीब 11 किमी की दूरी तय करेगा.
इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से होगी शुरुआत
पार्टी सूत्रों के अनुसार, रोड शो को दो खंडों में विभाजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत इंदौर 1 विधानसभा क्षेत्र से होगी, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के खिलाफ वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. रोड शो का पहला भाग भव्य गणपति मंदिर (इंदौर 1 निर्वाचन क्षेत्र में) से शुरू होने और इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में समाप्त होने की उम्मीद है, जहां पीएम मोदी देवी अहिल्या की पूजा करेंगे.
रोड शो का दूसरा भाग राऊ विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन से शुरू होने की उम्मीद है. यहां से कांग्रेस नेता जीतू पटवारी विधायक हैं. पटवारी इस बार फिर मैदान में हैं. यह रूट भवरकुआं बीआरटीएस, भवरकुआं चौराहा, टॉवर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, छावनी, गीता भवन चौराहा, इंद्रप्रस्थ टॉवर चौराहा, रोशन सिंह भंडारी मार्ग, मालवा मिल चौराहा सहित कई प्रमुख स्थानों को कवर करेगा और विश्रांति चौराहा पर समाप्त होगा.
3 दिसंबर को आएंगे नतीजे – मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.