अजय क्रांति समाचार इन्‍दौर उज्‍जैन देश भोपाल मध्‍यप्रदेश

19 से 25 नवंबर तक विश्वविख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी उज्जैन में

पहली बार उज्जैन में जाया किशोरी के मुखारबिंद से होगी भागवत कथा

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आर.के. डेवलपर्स के डायरेक्टर राकेश अग्रवाल के प्रयासों से शहर के लाखों श्रद्धालु होंगे धर्म लाभ से लाभांवित
———————————————————————-

उज्जैन। शहर में यूं तो प्रतिदिन कोई न कोई धार्मिक अयोजन होता रहता है। जिसका लाभ यहां के श्रद्धालु उठाते है। किंतु इस बार आर.के. डेवलपर्स के डायरेक्टर राकेश अग्रवाल के अथक प्रयासों से उज्जैन के देवास रोड़ हमुखेड़ी बिजासन माता मंदिर रोड़ स्थित आर. के. ड्रीम्स कॉलोनी में कल 19 नवंबर से 25 नवंबर तक आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। जिसमें धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए शहर के सभी श्रद्धालु धर्मलाभ ले सकते है। बता दें कि आर.के. डेवलपर्स उज्जैन के सभी धार्मिक कार्यों में अपना योगदान देकर धर्म कार्यों को निरंतरता बढ़ाने का प्रयास करते है। वहीं यदि हम संत जया किशोरी की बात करें तो देश विदेशों में इनकी कथा सुनने के लिए श्रद्धालु दूर दराज से पहुँचते है।

जो कल से प्रतिदिन धार्मिक नगरी उज्जैन के हमुखेड़ी में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक जया किशोरी के मुखारविंद से धर्म प्रेमियों को भागवत कथा के रूप में सुनाई देगी। जिसे लेकर आर.के. ड्रीम्स पर आयोजक राकेश मनीषा अग्रवाल ने उज्जैन शहर की धर्मप्राण जनता से प्रतिदिन कथा का लाभ लेने का निवेदन किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *