उठाईगिरे रोहित चतुर्वेदी के विरुद्ध नानखेड़ा थाना पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
उज्जैन। हालहिं में 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई, जिसमें सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने स्तर से मतदाताओं को लुभाने के प्रयास कर मतदान करवाया। अब मतगणना के बाद तय होगा कि किसने किसे लुभाया? लेकिन कुछ विधानसभाओं में प्रत्याशी जीत हार के डर से इतने बोखला गए कि मतदान के दिन कहीं प्रशासन से तो कही प्रत्याशियों से बीच सड़क झगड़ने लगे।
पत्रकारों ने भी मतदान के पूर्व प्रत्याशियों के बारे में चल रही चर्चाओं व अन्य प्रमाणों के मिलने पर खबरों का प्रकाशन किया, जो प्रत्याशियों को रास नहीं आया। अब देखना यह है कि सरकार बनने के बाद जीते व हारे हुए प्रत्यशी किस तरह का व्यवहार जनता के साथ करेंगे?
यह है सड़क छाप उठाईगिरा
कांग्रेस प्रत्याशी चेतन प्रेम नारायण यादव के साथी कहें या गुंडे दारू के नशे में बौखलाकर अपनी मर्यादाओं को लांघ शहर के कलमकार को माँ बहन की गंदी भाषा से दूरभाष पर धमकियां देने लगे। जानकारी में सामने आया कि यह उठाईगिरें ने शहर में चेतन यादव के स्वामित्व की होटेल मालगुड़ी डेज में भागीदार बताकर पूरे शहर में अपने आपको चेतन का करीबी बताया। वहीं यह उठाईगिरा रोहित चतुर्वेदी के नाम से जाना जाता है और अपनी सोशल साइड पर भी कांग्रेस के दर्जनों सभ्रांत नेताओं के साथ इसने चित्र भी साझा कर रखे है। लेकिन ऐसे सड़क छापों को साथ मे रख चेतन अपने भविष्य को स्वयं किस मुकाम पर ले जाना चाहते है। यह आप सड़क छाप चतुर्वेदी की ऑडियो ajaykranti.Com पर सुनकर तय कर सकते है। पूरे चुनावी प्रचार में यह सड़क छाप चेतन यादव का प्रचार ठर्रा देशी शराब पीकर कर रहा था जहाँ इससे कांग्रेस के ही कई नेताओं ने सबक सिखाया।
समाज के लिए कलंक
ब्राह्मण समाज के बुद्धिजीवी वरिष्ठों ने जब उक्त ऑडियो सुना तो बताया कि यह समाज को कलंकित करने वाला पिशाच है। अब समाज के ही कई परिवार इसे अपने घरों से दूर रखेंगे। कुछ सभ्रांत समाज सेवियों ने तो यह भी कहा कि ऑडियो में इतनी अश्लीलता है कि चेतन को सावर्जनिक तौर पर इसे बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। अन्यथा यह उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बड़ा रोड़ा बन सामने आएगा।
ब्याजखोरी व अन्य धंधों में लिप्त
रोहित चतुर्वेदी के पिता एक सभ्रांत व्यक्ति के साथ समाज मे भी अपनी साफ छवि के रूप में जाने जाते है लेकिन उक्त घटना की जानकारी में सामने आया कि यह उनका पुत्र की प्रकार की टुच्चाई पर उतर आया। यह घटना उनके पिता को मालूम हुई तो क्या इज्जत रहेगी यह अब उनके पिता ही जाने। वहीं समाज से जुड़े लोगों का कहना है। कि हराम की कमाई ने इन्हें अंधा कर दिया क्योंकि ब्याजखोरी का पैसा इतनी जल्दी हजम नहीं होता।
पत्रकार को धमकाने वाले सड़क छाप की हुई एफआईआर
बीते रविवार को पत्रकार को फोन पर गंदी गालिया देने व जान से मारने की धमकी देने वाले सचित चतुर्वेदी के विरुद्ध नानखेड़ा थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 506, 507 का अपराध पंजीबद्ध किया है। जिसमें जल्द गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आरोपी का अवैध मकान टूटेगा
आरोपी के अवैध मकान को जमीदोंज करने के लिए कलेक्टर को शहर के पत्रकार ज्ञापन देंगे जिसमें उनके अवैध मकान व निर्माण को जमीदोंज किया जा सकता है?