ईस्ट एशियन चैंपियनशिप 2023 मे हांगकांग मे भारत के लिए सिल्वर मेडल ग्राम खजुरिया के हरेंद्र सेंधव ने किया प्राप्त
सीहोर। हरेंद्र ठाकुर सीहोर जिले की इछावर तहसिल के ग्राम खजुरिया घेंघी के रहने वाले है इनके पिता एक किसान थे हरेंद्र ठाकुर सेंधव समाज से आते है, इन्होंने अपने गाव और समाज सहित पूरे प्रदेश का और पूरे भारत का मान बड़ाया, हरेंद्र ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गाव से की फिर आष्टा चले गए वही से उन्होंने 12th तक पढाई की इसके बाद हरेंद्र अपने चाचा चंदर सिंह (बंटी) के पास इंदौर चले गए, वही बाकी की पढाई की और वही से पढाई के साथ साथ खेलो मे अपनी रुचि दिखाई।
खेल मे हरेंद्र का अच्छा प्रदर्शन रहा, और लगातार आगे बढ़ते गए और उन्होंने अब भारत के लिए ईस्ट एशियन चैंपियनशिप 2023 मे हांगकांग मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया।