अजय क्रांति समाचार उज्‍जैन मध्‍यप्रदेश

मच्छरों से दो चार हो रहा आम नागरिक, अधिकारी आचार संहिता का बहाना कर रहे मौज…

उज्जैन (खाचरौद) राहुल शर्मा। आदर्श आचार संहिता होने से वर्तमान परिस्थिति में नगर पालिका व कर्मचारियों की सुस्तता उजागर हो गई हैं, जिससे आमजन को गंदगी और मच्छर की भरमार से दो चार होना पड़ रहा है सभी कामों में लापरवाही बरतना चालू कि यहां तक कि सफाई के मामले में इन 2 महीने मै पूरी तरह सफाई व्यवस्था ध्वस्त दिखाई दी। सुबह-सुबह सफाई कर्मचारी झाड़ू तो लगते हैं लेकिन कचरा संग्रह कर उस कचरे को उसी गली के किसी कोने में डाल अपना काम चला रहे, वैसे तो नाम के लिए खाचरोद में एक डंपिंग आर्ट बनाया गया है लेकिन उसका उपयोग ना करते हुवे यहां के कर्मचारी और अधिकारियों की मिली भगत में जगह-जगह डंपिंग आर्ट दिखाई दे रहे।जिससे कि वहां आने जाने और रहने वालों को दिन भर उसी गंदगी के माहौल में रहना पड़ता है। खाचरोद कि गलियों और मेन चौराहो पर देखा गया कि सुबह सुबह झाड़ू लगाकर कर्मचारी कचरा इकट्ठा कर उसी गली मै खाली जगह देख एक कोने पर डाल रहे हैं, नागदा रोड अरिहंत कॉलोनी के पास, सरस्वती स्कूल के सामने नागदा रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थोक सब्जी मंडी कस्बा, शीतला माता मंदिर के पीछे रतलाम रोड, नगर पालिका गार्डन के पास कोने मै आदि ऐसी कई जगह खाचरोद में देखी गई जहां सुबह-सुबह कर्मचारी कचरा इकट्ठा कर वही डालकर डंपिंग आर्ट जैसा माहौल बना रहे हैं ।

खाचरोद थोक सब्जी मंडी मैं लग रहा गंदगी का अम्बार


थोक सब्जी मंडी सालों से धाकड़ धर्मशाला कस्बे के पीछे लालबाई फूलबाई मंदिर के पास संचालित हो रही है।यहां पर कई समय से देखा जा रहा है कि सफाई के लिए कोई कठोर व्यवस्था नहीं की जा रही है। मंडी आर्थियों का कहना है कि यहाँ कचरा संग्रह वाहन भी नहीं आता है, और ना ही कोई सफाई के लिए अच्छी व्यवस्था कि जा रही है। सालो से ऐसी ही गंदगी मे मंडी संचालित की जा रही है। खाने की सब्जियों के व्यापार कि जगहों पर गंदगी होना स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, गंदगी की वजह से छोटे-छोटे कीड़े व मच्छर सब्जियों पर बैठते हैं। जिससे कि बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।
नगरपालिका का इस जगह की गंदगी को अनदेखा करना नगर वासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ के बराबर है। गंदगी से अवगत कराने के पश्चात भी इसकी सफाई के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं कि जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *