अजय क्रांति समाचार उज्‍जैन भोपाल मध्‍यप्रदेश

सीएम का झटका 24 घंटे से पहले ही हटा दी अवैध मांस की दुकानें

उज्जैन। डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही उनके गृह क्षेत्र में नगर निगम के अमले ने शहर भर से अवैध मांस की दुकानें हटाना शुरू कर दी है जिसका वीडियो और चित्र देखकर आप खुद समझ जाएंगे कि सीएम डॉ. मोहन यादव योगी बाबा से भी तेज अपने निर्णयों पर अमल करवा रहे है।

सीएम का अधिकारियों में खोफ देख 12 घंटो से लगातार शहर भर में अवैध मांस की दुकाने हटाई जा रही है। सड़को पर आमजन उक्त दृश्य देख डॉ. मोहन यादव की तारीफों के पुल बांध रही है। जो सच में काबिले तारीफ है। अभी तो उन्होंने पहली बैठक में इतना जलवा दिखा दिया है कि बाकी वर्षों में शहर की सूरत सच में स्मार्ट और महानगर की तरह दिखाई देगी।

कल शाम इसी समय सीएम डॉ. मोहन यादव ने अवैध मांस की दुकान हटाने और ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर रोक लगाने के साथ कई अहम फैसलों पर हस्ताक्षर किए थे जो आज 12 घंटो के भीतर कार्यवाही स्वरूप देखने को मिल रहे है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *