सरदार पटेल, मनीष भाटी, इकरार पटेल, सोनू, पवन व अन्य साथियों ने भाजपा नेता दिनेश विश्वकर्मा पर किया जानलेवा हमला
उज्जैन। भैरवगढ़ निवासी भाजपा किसान मोर्चे के नगर अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा के निवास पर क्षेत्रीय बदमाशों ने किया जानलेवा हमला बता दें कि पुलिस की सख्ती के बावजूद आय दिन यहां शराब और मांस की पार्टी देर रात तक चलती है जबकि पुलिस थाना भैरवगढ़ की दूरी महज 300 मीटर की दूरी पर है। यदि घटना का वीडियो देखें तो उसमें कई बदमाशों के पास अवैध हथियार भी थे।
मुस्लिम अल्पसंख्य बदमाशों के साथ आदतन बदमाश भी शामिल
पूरे घटनाक्रम को बंया करते क्षेत्रीय रहवासियों कहते है कि आये दिन यहां बदमाश शराब पी कर रहवासियों को गंदी गालिया देना, महिलाओं को देख अश्लील टिप्पणी करना। यदि इन्हें कोई रोके तो उसे पीटना आये दिन का काम है।
दो दर्जन बदमाशों का आतंक
घटना के बाद जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में पीड़ित भाजपा नेता ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा अपराधी यहां आए दिन झगड़ा विवाद करते है। जिस पर अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई है।
अवैध निर्माण होने अपराधियों के जमीदोंज
सीएम के गृह जिले में भाजपा नेता पर इस जानलेवा हमले में शामिल सभी आरोपियों के अवैध निर्माण तत्काल जमीदोंज किये जाने चाहिए। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घिनोनी घटना कारित न हो सके।
आगर जिले की उन्नति, विकास के साथ रोजगार में रोड़ा बन रहे सड़कछाप नेता। ऊर्जा कंपनी का काम बंद कराने के लिए चोरी तो कभी रास्ता रोक रहे सड़कछाप। आगर-मालवा। जिले में ब्लू लीफ एनर्जी रिन्यूएबल्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी ने…
आगर जिले में धार्मिक संस्था की आड़ में आतंक मचाकर वसूली करने वाले गिरोह पर आजीवन कारावास की धाराओं में दर्ज हुआ प्रकरण आगर(मालवा)। हिन्दू संगठन के स्थानीय नेता राहुल माली अपने साथियों के साथ मेसेर्स लेटेंट लेंड इंफ़्रा ऊर्जा…
आगर मालवा पुलिस और प्रशासन की अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाही 25 लाख के अवैध विस्फोटक पटाखे जब्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के द्वारा आगामी त्यौहार दशहरा,दीपावली को द्रष्टिगत रखते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री का भंडारण करने…
नगर निगम अधिकारियों की सांठगांठ से बच रहे हरिफाटक वजीर पार्क में बने दर्जनों अवैध होटल ? क्या नगर निगम प्रशासन का बुलडोजर गरीबों पर कार्यवाही तक ही सीमित? क्या बड़े भूमाफियाओं के सामने नतमस्तक है निगम प्रशासन? उज्जैन। प्रदेश…
उज्जैन। फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड एवं नेत्रम आई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को इंदौर रोड़ स्थित होटल हाइवे 27 में ग्रामीण लोगो के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दिव्यांगों को निःशुल्क तीन पहिया साइकिल का वितरण कार्यक्रम किया…