अब्दालपुरा का नाम अवधपुरी करने की उठी मांग
उज्जैन। देश भर में चल रहे शहरों के नाम बदलने के काम का अब हमारी धार्मिक नगरी उज्जैन में भी असर देखने को मिल रहा है। आज हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पुराने शहर स्थित अब्दालपुरा का नाम अवधपुरी करने की मांग का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है। जानकारी के मुताबिक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता विशाल राठौर ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है उज्जैन एक धार्मिक नगरी है और धार्मिक नगरी में अब्दुल ओर अब्दाल जैसे शब्दों को हटा कर पारंपरिक ओर धार्मिक नामों को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है।