CM डॉ. मोहन यादव ने सिख समाज के प्रकाश पर्व पर कीर्तन कर गुरु ग्रंथ का किया बखान, पार्षद पति कालरा रहे मौजूद
उज्जैन। दशम पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज कि जन्म जयंती के उपलक्ष्य में लगातार प्रभात फेरी निकाली जा रही है इसी क्रम में राहगीरी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव भाजपा वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद के निज निवास गुरु नानक मार्केट फ़्रीगंज पर पहुँचे।
सिख समाज के सभी प्रबुद्ध जन , बच्चे, बूढ़े व अन्य ने सीएम डॉ. मोहन जी यादव का स्वागत कर अभिनंन्दन किया। उक्त स्वागत व अन्य सांस्कृतिक, योजन संचालित प्रभात फेरी में पधारे उनके स्वागत में समाज के प्रमुख सुरेंद्र अरोरा जी, चरनजीत कालरा जी, राजा कालरा जी, अन्नू अरोरा जी, आत्मा सिंह जी सभी गुरुद्वारों के अध्यक्षों ने तलवार भेट कर उनका अभिनंदन किया भाईसाहब का हृदय से आभार। इस उपलक्ष्य पर मा. अनिल फिरोजिया जी (सांसद महोदय), मा. अनिल जैन कल्लूहेड़ा जी (उज्जैन उत्तर विधायक महोदय), मा. विवेक जोशी जी (भाजपा नगर अध्यक्ष), मा. चिन्तामण मालवीय जी (आलोट विधायक महोदय) सभी का स्वागत किया व आभार माना।