दो पक्षों के विवाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर हमला
दो पक्षों के विवाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर हमला
उज्जैन। माकड़ौन बस स्टैंड पर आज सुबह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। ट्रेक्टर ओर लाठी डंडे से मूर्ति को तोड़ने का प्रयास किया गया , जानकारी में सामने आया कि यह विवाद दो समाजों के बीच माकड़ौन थाना क्षेत्र में , एक ही स्थान पर मूर्ति लगाने के विरोधाभाष से शुरू हुआ। विशिष्ट समाज ने जिस स्थान पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाई है वहीं अन्य सामाजिक दल उस स्थान पर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करना चाहता है। जिसमें आज सुबह कुछ लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पत्थर और लाठी से हमला कर दिया और मूर्ति को तोड़ने का प्रयास किया है। वहीं दूसरे पक्ष को जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली तो वह भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और आमने सामने विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी । लेकिन प्रशासन की मुस्तेदी से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही एवं घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी बल के साथ मौके पर पहुंचे। लापरवाही बरतने पर माकड़ौन थाना प्रभारी भीम सिंह को किया निलंबित।