धार पुलिस ने संतोष कुटी व जायसवाल के घर दी दबिश
धार। बीते गुरुवार रिंगनोद चौकी पुलिस और आबकारी विभाग टीम की संयुक्त कार्यवाही में लोडिंग चार पहिया वाहन से समृद्धि ट्रेडर्स की 790 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई। इस कार्यवाही के बाद अवैध शराब को जप्त कर फर्म से जुड़े सम्बंधित लोगों से पूछताछ और कार्यवाही के लिए रिंगनोद चौकी पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने समृद्धि ट्रेडर्स के उज्जैन नई सड़क स्थित दफ्तर संतोष कुटी व विवेक उर्फ घोटू जायसवाल के नानाखेड़ा निवास पर दबिश दी, पुलिस ने दी जानकारी अनुसार टीम के पहुंचने से पहले ही विवेक उर्फ घोटू जायसवाल और साथी धनंजय सिंह उर्फ उपाध्याय फरार हो गया।
जहरीली शराब की 790 पेटी जप्त
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही के दौरान पकड़ी गई शराब नकली है। जिससे बड़ी जनहानि हो सकती थी, लेकिन प्रशासन की मुस्तेदी ने इस जहरीले शराब के जखीरे को अन्य जगह सप्लाई होने से पहले ही पकड़ लिया। गुरुवार रात से ही पुलिस की टीम इस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है , पुलिस ने समृद्धि ट्रेडर्स के मालिक विवेक उर्फ घोटू जायसवाल और उसके साथी धनजंय की तलाश के लिए टीम गठित की है। घोटू ओर साथी धनजंय के पकड़े जाने के बाद इस जहरीले शराब के तार प्रदेश में कहा तक जुड़े हैं सामने आने की सम्भावना है।
विवेक उर्फ घोटू पर दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज
विवेक उर्फ घोटू जायसवाल लगभग 30 वर्षों से शराब का धंधा कर रहा है, इस दौरान घोटू ने लायसेंसी कारोबार के साथ-साथ अवैध शराब का कारोबार भी किया है इस पर प्रशासन द्वारा कई बार कार्यवाही की गई। बता दें कि विवेक जायसवाल के विरुद्ध शहर के भिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है, बावजूद घोटू जायसवाल की रिश्वत रूपी संरक्षण के चलते अब तक कोई ठोस कार्यवाही पुलिस ने नहीं की। लेकिन जहरीली शराब के पकड़े जाने के बाद प्रशासन जिला बदर रासुका की कार्यवाही कर सकता है, जो की प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है।
दर्जन अपराधों के बाद भी राज्यस्तरीय अधिमान्य पत्रकार!
विवेक उर्फ घोटू जायसवाल जैसे अपराधी के पास राज्य स्तर अधिमान्य पत्रकार का दर्जा होना अपने आप मे बड़ा सवाल है। क्यूंकि घोटू के जीवन की पृष्ठभूमि देखी जाए तो इसने जबसे होश संभाला है सिर्फ अवैध शराब का धंधा ही किया है, पत्रकारिता से इसका दूर- दूर तक कोई लेना देना नही है तो फिर इस अपराधी को अधिमान्य पत्रकार का दर्जा क्यों और किन भ्रष्टों के सहयोग से मिला यह प्रशासनिक सर्जरी के दौरान सामने आ सकता है।
मोहन मेंशन की शासकीय भूमि को भी रसूख के चलते बेचा
उज्जैन शहर की बेशकिमती शासकीय भूमि जो फ्रीगंज स्थित बसावडा पेट्रोल पंप के सामने है जिसे शहर की जनता मोहन मेंशन के नाम से जानती है को प्रशासनिक सांठगांठ से विक्रय कर दिया। हालांकि मामले में जागरूक न्यायलय में याचिका दायर करने की तैयारी कर चुका है। शराब के कारोबार से काली कमाई कर घोटू ने प्रदेश में कई नामी- बेनामी सम्पति खड़ी की है। कुछ प्रोपर्टी ऐसी भी है जिन पर ज़बरन कब्जा कर बाद में प्रॉपर्टी के मालिक को डरा धमकाकर खुद के नाम रजिस्ट्री कराई है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका और सच्ची कहानी
आगामी लोकसभा चुनाव एवं भगोरिया पर्व के पुर्व में शराब संग्रहण की संभावना को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब कारोबारियों पर की गई बड़ी, कार्यवाही रिगंनोद एवं राजगढ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई अवैध 790 पेटी बीयर शराब कुल 9480 बल्क लिटर एवं एक टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन वी 2845 को किया जप्त कुल जप्त मश्रुका 34,75,200 रूपए किमती
आरोपी-
विरजन पिता मगन मुवेल जाति भीलाला, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम खण्डाला गमीर, थाना उदयगढ, जिला अलिराजपुर को किया गिरफ्तार
जिला धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाॅ. इन्द्रजीत बाकलवार, जिला धार एवं श्रीमान आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर के मार्ग दर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव एवं भगोरिया पर्व में शराब संग्रहण को देखते हुवे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा लगातार अलग-अलग स्थानो पर आकस्मिक चेकिगं करवाई जा रही है एवं आदिवासी समाज का प्रसिद्ध भगोरिया पर्व पर भोले भाले आदिवासी समाज के लोगो को अवैध शराब ब्लैकरो द्वारा अवैध शराब की खपत की जाने की पूर्ण संभावना को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक धार द्वारा रिगंनोद एवं राजगढ पुलिस को संयुक्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जो चौकी रिगंनोद थाना सरदारपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सरदारपुर श्री प्रदीप कुमार खन्ना एवं थाना प्रभारी राजगढ श्री संजय रावत एवं श्री जे सी निनामा चैकी प्रभारी रिगंनोद के नेतृत्व में पुलिस थाना सरदारपुर एवं राजगढ की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबीर सूचना अनुसार राजगढ-कुक्षी रोड़, टोल टेक्स के आगे रिगंनोद में ट्रक क्र सीजी 04 एन वी 2845 को रोककर तलाश लेते ट्रक के अन्दर से 790 पेटी माउण्ट 6000 कम्पनी की बियर कुल 9480 बल्क लीटर मय टाटा ट्रक क्र सीजी 04 एन वी 2845 कुल जप्त मश्रुका किमती करीबन किमती करीबन 34,75,200 रूपए जप्त कर आरोपी चालक विरजन पिता मगन मुवेल जाति भीलाला, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम खण्डाला गमीर, थाना उदयगढ, जिला अलिराजपुर को गिरफ्तार किया गया। मौके से आरोपी खुमानसिंह पिता किशन जाति भीलाला, निवासी दरकली, जिला अलिराजपुर का रात्रि का समय होने से अंधेरे मे खेतो मे गेंहॅू की फसल का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से जप्तशुदा शराब को लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है तथा जप्तशुदा शराब एवं टाटा ट्रक की राजसात की कार्यवाही की जा रही है।
जप्त मश्रुका:-
790 पेटी माउण्ट 6000 कम्पनी की बियर कुल 9480 बल्क लीटर मय टाटा ट्रक क्र सीजी 04 एन वी 2845 कुल जप्त मश्रुका किमती करीबन किमती करीबन 34,75,200 रूपए
आरोपी-
विरजन पिता मगन मुवेल जाति भीलाला, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम खण्डाला गमीर, थाना उदयगढ, जिला अलिराजपुर
इनकी रही सराहनीय भूमिका:-
उक्त आरोपीं को पकड़ने में निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, थाना प्रभारी सरदारपुर, निरीक्षक संजय रावत, थाना प्रभारी राजगढ, उनि जे सी निनामा, चैकी प्रभारी रिगंनोद, प्रआर 911 थानसिंह जमरा, प्रआर 810 बच्चुसिंह, आरक्षक 395 दिलीप बघेल, आरक्षक 397 योगेश, आरक्षक 702 गौरसिंह, आरक्षक 488 शिवजी, आरक्षक 372 विनोद, आरक्षक दिलीप डूडवे, थाना राजगढ, आरक्षक सत्यपाल जाट थाना राजगढ की सराहनीय भूमिका रही है।
विवेक उर्फ घोटू जायसवाल के और भी कई काले कारनामें अवैध धंधे होंगे उजागर पढ़ते रहे “अजय क्रांति”