अजय क्रांति समाचार उज्‍जैन क्राईम देश धार मध्‍यप्रदेश

फरार शराब माफिया घोटु जायसवाल के घर दफ्तर पर धार पुलिस ने फिर दी दबिश

शराब माफिया विवेक उर्फ घोटु जायसवाल के घर दुकान और ऑफिस पर एक बार फिर धार पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश ।

देर रात उज्जैन स्थित घोटु जायसवाल के अलग-अलग ठिकानों पर हुई तलाशी।

धार। सम्रद्धि ट्रेडर्स के अवैध शराब परिवहन पर जिला धार थाना सरदारपुर के अपराध क्रमांक 65/24 में पकडी़ गई लगभग 34 लाख रूपये की अवैध 790 पेटी बीयर शराब के मामले में पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा दिनाँक 28/05/24 की देर रात्रि से 29/05/24 की सुबह तक मामले में फरार आरोपी विवेक उर्फ घोटु जायसवाल के घर दुकान एवं ऑफिस पर ताबड़तोड़ दबिश दी गई। पुलिस ने घोटु जायसवाल के इन सभी ठिकानों पर देर रात दबिश दी और अगली सुबह तक यह दबीश कार्यवाही चली। पुलिस ने घोटु जायसवाल के घर,दफ्तर से कई दस्तावेज बरामद किए हैं । इस पूरे मामले में घोटु जायसवाल अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है ।

तीन दशकों से अवैध शराब परिवहन में लिप्त

बता दें कि विवेक उर्फ घोटु जायसवाल तीन दशकों से शराब के धंधे में है। नई सड़क उज्जैन स्थित संतोष कुटी से इसकी फर्म सम्रद्धि ट्रेडर्स की आड़ में सारे अवैध कार्य संचालित किये जाते हैं। इन तीन दशकों में घोटु जायसवाल ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर प्रदेशभर में अवैध शराब परिवहन करवाया जिसे आबकारी विभाग मूक दर्शक बन देखता रहा। घोटु ने अवैध शराब की काली कमाई से उज्जैन, इंदौर, सहित प्रदेश के कई जिलों में बड़ी सम्पति खड़ी की है।

 

काली कमाई के पैसों से शिक्षा के क्षेत्र को बनाया व्यवसाय
1) अल्पाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ग्राम चन्देसरा देवास रोड़ उज्जैन।
2) वी.एस इंस्टिट्यूट महानन्दा नगर उज्जैन।
3) रवींद्र नाथ टैगोर हाई स्कूल महानन्दा नगर उज्जैन।
इन सभी शिक्षण संस्थानों की बुनियाद घोटु जायसवाल की काली कमाई पर टिकी है। शिक्षा जैसे पवित्र कार्य को शराब माफिया ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए उपयोग कर रहा है। अगर इन शिक्षा संस्थानों की जांच पड़ताल की जाती है तो बड़ा घोटाला उजागर होने की पूरी सम्भावना है।

अवैध शराब परिवहन मामले में धार पुलिस के मुखिया श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर पहले ही तीन आरोपियों-
1 )विरजन पिता मगन मुवेल जाति भिलाला, उम्र 27 वर्ष निवासीग्राम खाण्डला गमीर, थाना उदयगढ़ जिला अलीराजपुर
2)खुमानसिंह पिता किशन जाति भिलाला निवासी दरकली, जिला अलीराजपुर
3 )संतोष यादव सेल्समैन समृद्धि फर्म उज्जैन

की गिरफ्तारी की जा चुकी है एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। आरोपियों द्वारा सत्र न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय में लगातार प्रयास के बाद भी जमानत प्राप्त नहीं की जा सकी है। मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत निरस्त कराई जा चुकी है।

धार पुलिस द्वारा आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी प्राप्त की जा चुकी है। और आरोपियों के विरुद्ध ₹10000 की ईनाम उद्घोषणा भी जारी हो चुकी है।

धार पुलिस द्वारा फरार आरोपियों को लगातार उज्जैन, इंदौर एवं अन्य सभी संभावित स्थानों पर भी तलाश किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *