कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की सख्ती के बाद होश में आया प्रदूषण नियंत्रण विभाग
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की सख्ती के बाद होश में आया प्रदूषण नियंत्रण विभाग।
उज्जैन। सोमवार को घटिया तहसील के ग्राम खारचा स्थित अवैध टायर पायरोलिसिस फेक्ट्री क्वाडरा में लगी भीषण आग के बाद स्थानीय रहवासियों ने जमकर विरोध किया था। अनुविभागीय अधिकारी घटिया द्वारा पूर्व में यह फैक्ट्री सील की जा चुकी थी बावजूद फैक्ट्री मालिक द्वारा संचालन किया जा रहा था।
पूरे विषय को ‘अजय क्रांति’ ने प्रमुखता से प्रकाशित कर जिला कलेक्टर से कार्यवाही हेतु चर्चा की थी जिस पर जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेश दिए।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की सख्ती ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास दिलाया इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने घटिया तहसील में संचालित हो रही तीनों अवैध टायर पायरोलिसिस फेक्ट्रियो को बीते दिन उद्योग उत्पादन बंद करने का नोटिस किया जारी।
केशरपुर की दो अवैध टायर पायरोलिसिस फेक्ट्रियो तक पहुँची आग की लपट ।
घटिया के ग्राम केशरपुर में चांद खा ओर फारुक खा द्वारा भी पिछले तीन वर्षों से बड़े स्तर पर इस अवैध कारोबार को संचालित किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष इनमें से एक फैक्ट्री का कर्मचारी कार्य करने के दौरान आग की चपेट में आ गया था जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी लेकिन फेक्ट्री मालिक द्वारा पूरी कहानी घुमा दी गयी और फेक्ट्री में कार्य करते हुए मृतक का आग तापने के दौरान आग की चपेट में आना दर्शा कर खुद को बचा लिया गया। फारूक ओर चांद के अवैध उद्योग को भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कल शाम उद्योग उत्पादन बंद करने का नोटिस जारी किया है।
जल्द होगी सील करने की कार्यवाही।