अजय क्रांति समाचार उज्‍जैन क्राईम देश मध्‍यप्रदेश

उज्जैन से फरार शराब माफिया विवेक उर्फ घोटु जायसवाल विदिशा में मचा रहा आतंक।

उज्जैन से फरार शराब माफिया विवेक उर्फ घोटु जायसवाल विदिशा में मचा रहा आतंक।

उज्जैन। इन दिनों शराब माफिया विवेक उर्फ घोटु जायसवाल के अपराधों की रोज नई घटनाएं सामने आ रही है। धार में पकड़ाई अवैध शराब खेप मामले में फरार चल रहे घोटु पर बीते दिनों नरवर थाना पुलिस ने भी झाला राजपरिवार की जमीन को गलत तरीके से खरीद फरोख्त के मामले में आरोपी बनाया है ।
जिसके बाद नगर निगम ने घोटु जायसवाल के महाश्वेता स्थित घर एवं महानन्दा नगर स्थित स्कूल पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है।

वहीं अब विदिशा में पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता आशा राजपूत ने घोटु जायसवाल के आतंक पर मोर्चा खोला है। आशा राजपूत ने पत्रकारवार्ता में विवेक उर्फ घोटु जायसवाल पर आरोप लगाया है की घोटु ओर इसके साथियों द्वारा विदिशा में शराब का ठेका लेने के बाद से ही आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से जबरन लोगों पर अवैध शराब परिवहन एक्ट 34(2) जैसे केस दर्ज करवाये जा रहे है। विदिशा के सोनू राजपूत पर आबकारी विभाग ने आबकारी एक्ट34(2) का केस बनाया है जिसमे सोनू राजपूत के परिजनों का कहना है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने फर्जी केस बनाया है , घटनाक्रम के वक्त सोनू घर पर परिवार के साथ मौजूद था, द्वेषता पूर्ण जरबन सोनू को उलझाया गया है।

साथ ही पत्रकारवार्ता में आशा राजपूत ने यह भी कहा की उज्जैन से फरार चल रहा घोटु जायसवाल इन दिनों विदिशा में है और विदिशा से ही अपने पूरे शराब के कारोबार को संचालित कर रहा है , जिसमे आबकारी विभाग के अधिकारियों का घोटु जायसवाल को पूरा सहयोग मिल रहा है।

आबकारी अधिकारियों के साथ मिलकर मासूम लोगों पर 34(2) के केस बनवाना घोटु जायसवाल की पुरानी आदत है। उज्जैन में भी पिछले 30 वर्षों में घोटु जायसवाल ने कई घर बर्बाद किये, गरीब घरों के कई चिरागों को 34(2) जैसे गम्भीर अपराध में उलझा कर उनका जीवन खराब किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *