इन्‍दौर क्राईम धार मध्‍यप्रदेश

धार एसपी मनोज सिंह शराब माफिया के विरुद्ध एक्शन में, विवेक उर्फ घोटु जायसवाल की संपत्ति कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ

धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना सरदारपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 65/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की विवेचना लगातार जारी।

प्रकरण में फरार शराब माफिया गोटू उर्फ विवेक जायसवाल निवासी उज्जैन एवं 05 अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) इन्दौर महोदय द्वारा 30,000/- (तीस हजार) रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा जारी की।

धार। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में दिनांक 13/02/2024 को थाना सरदारपुर द्वारा रात्रि में अवैध शराब से भरी हुई आयशर वाहन (टाटा ट्रक क्रमांक CG 04-NV-2845) कुल 790 पेटी MOUNTS 6000 Beer (कीमत 22 लाख 75 हजार 2 सौ रूपये) पकडी़ गई एवं थाना सरदारपुर पुलिस द्वारा आयशर वाहन चालाक आरोपी विरजन पिता मगन मुवेल जाति भिलाला उम्र 27 वर्ष निवासी थाना उदयगढ़ जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 65/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा मौके पर आकर आरोपी से विस्तृत पूछताछ की गई। प्रकरण में विवेचना के दौरान पाया गया कि उपरोक्त आयशर गाडी़ बड़नगर उज्जैन से अलीराजपुर की ओर जा रही थी। उक्त शराब उज्जैन के शराब व्यापारी विवेक उर्फ घोटु जायसवाल पिता सत्यनारायण जायसवाल निवासी नानखेड़ा उज्जैन से प्राप्त की गई थी। विवेचना में आए तथ्यों, तकनीकी साक्ष्यों एवं उज्जैन वेयरहाउस से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकरण में निम्नानुसार अन्य आरोपी बनाये गये-

1 विरजन पिता मगन मुवेल जाति भिलाला, उम्र 27 वर्ष निवासीग्राम खाण्डला गमीर, थाना उदयगढ़ जिला अलीराजपुर(ड्राइवर)
2 खुमानसिंह पिता किशन जाति भिलाला निवासी दरकली, जिला अलीराजपुर(गाडी़ मालिक)
3 राजेन्द्र जायसवाल पिता रामावतार जायसवाल उम्र 56 साल निवासी LIG 259 पटेल नगर, अंक पाथ मार्ग उज्जैन
(समृद्धि फर्म के भागीदार)
4 उमेश जोशी पिता अशोक कुमार जोशी निवासी 42/4 बामनवाड़ा निजातपुरा उज्जैन(समृद्धि फर्म के भागीदार)
5 भारतसिंह जादोन पिता गिरिराज सिंह जादोन निवासी B-3/10 महाकाल वाणिज्य केंद्र नानाखेड़ा उज्जैन(समृद्धि फर्म के भागीदार)
6 विवेक उर्फ घोटु जायसवाल पिता सत्यनारायण जायसवाल निवासी- बिरला हॉस्पिटल के सामने नानखेड़ा उज्जैन
7 धनंजय सिंह बेस उर्फ उपाध्याय पिता स्व. सिद्धनाथ सिंह बेस निवासी- सुभाष नगर सावेर रोड़ उज्जैन
8 संतोष यादव सेल्समैन समृद्धि फर्म उज्जैन

पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना सरदारपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रकरण में लगातार प्रभावी कार्यवाही की गई है, जो निम्नांनुसार है-
➡️प्रकरण में उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धार पुलिस द्वारा लगातार उज्जैन के विभिन्न स्थानों, आरोपी गोटू उर्फ विवेक जायसवाल एवं समृद्धि फर्म के भागीदारों के घर दुकान एवं ऑफिस आदि में तलाश किया गया। धार पुलिस द्वारा उज्जैन, इंदौर, गुजरात एवं उत्तप्रदेश तक टीम भेजकर लगातार तलाश की गई।
➡️इसी बीच आरोपियों द्वारा माननीय न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किए गए जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा एसडीओपी सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल एवं प्रकरण के विवेचक को ब्रीफ कर माननीय न्यायालय में जमानत का विरोध प्रस्तुत किया गया जिस पर आरोपी धर्मेंद्र यादव(रेगुलर बेल), भारत सिंह जादौन, राजेंद्र जायसवाल, गोटू उर्फ विवेक जायसवाल सभी की अग्रिम जमानत निचली अदालत से खारिज हुई।
➡️पुनः आरोपी विवेक उर्फ गोटू जायसवाल द्वारा अग्रिम जमानत माननीय उच्च न्यायालय में लगाई गई जिस पर पुलिस अधीक्षक धार द्वारा एसडीओपी एवं विवेचक को ब्रीफ कर माननीय उच्च न्यायालय भेजा गया। उच्च न्यायालय में संपूर्ण डायरी एवं विवेचना में आए तथ्यों से शासकीय अधिवक्ता को अवगत कराकर आरोपी विवेक उर्फ गोटू जायसवाल की अग्रिम जमानत निरस्त कराई गई।
➡️प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 10000 (दस हजार रूपये) की ईनाम उद्घोषणा की गई थी। आरोपियों के गिरफ्तार न होने की दशा में पुलिस अधीक्षक धार द्वारा फरार आरोपियों के विरूद्ध ईनाम बढाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को अनुशंसा की गई जिस पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर (ग्रामीण) इन्दौर द्वारा आरोपीगण विवेक उर्फ घोटु जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, उमेश जोशी, भारतसिंह जादोन, धनंजय सिंह बेस उर्फ उपाध्याय, श्रीकांत जायसवाल कुल 06 आरोपियो की गिरफ्तारी पर कुल 30,000/- (तीस हजार) रूपये इनाम की उद्घोषणा की गई है।
➡️प्रकरण में थाना सरदारपुर पुलिस द्वारा आरोपियों की संपत्ति एवं फर्म के बैंक खातों की जानकारी प्राप्त की जा चुकी है। आरोपियों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *