अजय क्रांति समाचार उज्‍जैन क्राईम देश मध्‍यप्रदेश

बढ़ते सायबर क्राइम को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने जारी की डिजिटल अरेस्ट सम्बंधित एडवायजरी।

बढ़ते सायबर क्राइम को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने जारी की डिजिटल अरेस्ट सम्बंधित एडवायजरी।

वहीं शहर में संचालित हो रहे दर्जन भर फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिसों पर पुलिस की चुप्पी?

उज्जैन। पिछले दिनों शहर के सीनियर सिटीजन के साथ डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से शातिर साईबर ठगों ने 50 लाख रुपये की ठगी की है। जिसमें पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक राकेश जैन को ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 2 दिनों तक मानसिक प्रताड़ित किया जिसमें ठगों ने खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी अधिकारी बताते हुए राकेश जैन पर झूठे मुकदमे दर्ज करने सबंधित धमकियां दी जिस पर घबराए राकेश जैन ने निजी जानकारी एवं बैंक खाता जानकारी भी ठगों को दे दी और लगभग 50 लाख रुपये की राशि ठगों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी।

बढ़ते सायबर क्राइम को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने आज डिजिटल अरेस्ट सम्बंधित एडवायजरी जारी की है जिसमें ठगों के काम करने के ट्रिक एवं तरीके आमजन को बताए साथ ही आपके पास यदि ऐसे कोई अंजान फोन कॉल आते है तो उनसे बचने एवं अपनी जानकारी नही देने की एडवायजरी पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई ।

वहीं शहर में चल रहे दर्जन भर फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिसों पर भी उज्जैन पुलिस को नकेल कसना जरूरी है क्योंकि इनके द्वारा अंतरराज्यीय व्यापारी वर्ग के लोगों से शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने के नाम पर बड़े स्तर की ठगी की जा रही है । शहर में संचालित हो रहे लगभग एक दर्जन फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिस जो बिना सेबी पंजीयन एवं नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे है। इन एडवायजरी ऑफिसों से हर रोज दिल्ली , गुजरात, राजस्थान, पंजाब सहित देश के कई हिस्सों के लोगों को ठगी कर शिकार बनाया जा रहा है। इन लोगों द्वारा व्यक्ति को शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा दिलाने के नाम पर खुद के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कराकर व्यक्ति को शेयर बाजार में नुकसान दिखा कर पूरी राशि हजम कर ली जाती है। शहर के माधव नगर, नानाखेड़ा, नीलगंगा, थाना क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से फर्जी एडवायजरी ऑफिस चल रहे है लेकिन पुलिस आंखे बंद करे बैठी है। शायद पुलिस को उस दिन का इंतजार है जब इन ठगों से प्रताड़ित कोई सज्जन इनके दरवाजे तक आ पहुचेंगे ओर प्रशासन को इनके कारनामों की सबूतों के साथ जानकारी देंगे तब जरूर पुलिस की नींद उड़ेगी फिलहाल पुलिस ने फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी पर चुप्पी साध रखी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *