दबंगो की गुंडागर्दी से पीड़ित बड़नगर के परिवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई
उज्जैन। तहसील बड़नगर के नयापुरा में हाथ ठेले पर चप्पल जूतों का व्यवसाय कर परिवार को संभालने वाली पीड़ित महिला के परिजनों को आसपास के बाहुबलियों द्वारा आए दिन मारपीट कर स्वयं का भवन विक्रय करने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं, वहीं पीड़िता ने सम्बंधित थाने पर जब शिकायत करना चाही तो पुलिस ने पीड़िता एवं परिवार को घन्टो थाने पर बैठाये रखा। बाद में साधारण धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
वही पीड़ित महिला व परिजनों का कहना हैं की इश्वर, जितेंद्र, ऋषिकेश, भेरू, सुनील आदि द्वारा क्षेत्र में जहरीले मादक पदार्थ भी विक्रय किये जाते हैं जिसकी आवाज मेरे द्वारा पूर्व में उठाई गई थी तो मुझ पीड़िता पर नशीले पदार्थ बेचने का झूठा आरोप लगा दिया गया जिसे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जाँच कर ख़त्म करने की अपील भी प्रेसवार्ता में पीड़िता ने कही हैं।
हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पदेश की लाखों बहनो से रखी बंधवाकर उनकी रक्षा का वचन दिया हैं ऐसे में मुख्यमंत्री स्वयं मामले को संज्ञान में लेकर पीड़िता को धमकाने वाले आसामजिक तत्वों पर कार्यवाही के लिए आदेशित करना चाहिए।
यदि ऐसे ही हालत रहे तो पीड़ित किसके पास जाकर अपनी पीड़ा बयां करेंगी।