आगर जिले में धार्मिक संस्था की आड़ में आतंक मचाकर वसूली करने वाले गिरोह पर आजीवन कारावास की धाराओं में दर्ज हुआ प्रकरण
आगर जिले में धार्मिक संस्था की आड़ में आतंक मचाकर वसूली करने वाले गिरोह पर आजीवन कारावास की धाराओं में दर्ज हुआ प्रकरण
आगर(मालवा)। हिन्दू संगठन के स्थानीय नेता राहुल माली अपने साथियों के साथ मेसेर्स लेटेंट लेंड इंफ़्रा ऊर्जा कंपनी के यार्ड में वसूली करने पहुंचे थे जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, बीती रात कंपनी के कर्मी ने स्थानीय पुलिस थाने में घटना की जानकारी देकर धमकी देकर वासुली करने वाले गिरोह पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 296, 3(5), 332(C), 351(3) में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया हैं स्थानीय सूत्रों का कहना हैं की राहुल उनियारा उर्फ़ माली पूर्व में भी धार्मिक संस्था के नाम से आपराधिक गतिविधि कर चुके हैं जिसमें पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया जा चूका हैं।
बता दें की जिला आगर मालवा में तथाकथितों के साथ मिलकर अवैध वसूली ब्लेकमेलिंग जैसे अपराध घटित होते हैं जिस पर आगरा पुलिस सख़्ती से कार्यवाही कर रही हैं,
आगर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया की यदि कोई भी पीड़ित ऐसे प्रकरणों में शिकायत करेगा तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जावेगी।
वही पुरे मामले में कंपनी के अधिकारीयों ने पुलिस महानिरीक्षक आईजी उज्जैन संभाग को शिकायत देने की बात कही हैं।