अजय क्रांति समाचार क्राईम देश राजनिती

आगर जिले की उन्नति, विकास के साथ रोजगार में रोड़ा बन रहे सड़कछाप नेता।

आगर जिले की उन्नति, विकास के साथ रोजगार में रोड़ा बन रहे सड़कछाप नेता।

ऊर्जा कंपनी का काम बंद कराने के लिए चोरी तो कभी रास्ता रोक रहे सड़कछाप।

आगर-मालवा। जिले में  ब्लू लीफ एनर्जी रिन्यूएबल्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी ने पवन चक्की के निर्माण का काम हाथ में लिया हैं तभी से आगर जिले के तथाकथितों के साथ मिलकर धर्म का आडम्बर दिखाने वाले नेता तो कुछ राजनैतिक पार्टी के नेता कंपनी से अवैध वसूली के लिए धौंस धमकी और ब्लैक मैलिंग का काम प्रतिदिन कर रहे है। बीते दिनों भी धार्मिक संगठन की आड़ में वसूली करने वाले नेताओं के विरुद्ध आगर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। वसूली करने वाले राहुल व उसके साथी अब भी फरार हैं बता दें की जिले के विकास में कुछ षड़यंत्रकारी अब भी अवैध वसूली के लिए नित नये हथकंधे अपना रहे हैं।

सड़क छापों ने चोरी कर रोका रास्ता, पुलिस को हुई शिकायत।

ग्राम भादवा में प्रार्थी ब्लू लीफ एनर्जी रिन्यूएबल्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की जा रही है, संयंत्र के सामान को लोकेशन पर ले जा रहे ट्रक को वहां जितेन्द्र चापाखेडा व उसके साथी 20 से 25 लोगों द्वारा दादागिरी कर बीच रास्ते मैं कांकर के शमसान के पास रोक दिया गया है, और रात में ट्रक में से पॅचास लीटर डीजल का कैन सहीत ले गये और साथ में ट्रक का जैक भी ले गये, ड्राइवर के साथ गाली गलोज की गयी, जबरजस्ती अवैध वसुली की धमकी दे रहे है, पहले भी रास्ते में पैड डालकर रास्ता रोक दिया गया था, 20 से 25 व्यक्ति समुह बनाकर आते है और धमकाते है कहते है तुम्हे आगर में काम नही करने देंगे, कह रहे है कि हमे कंपनी में नौकरी पर रखना पड़ेगा नही तो काम नहीं करने देंगे। जिसकी शिकायत कंपनी ने पुलिस अधिकारीयों को की है।

आगर जिले का भविष्य हैं कंपनी

जिले में चल रहे पवन चक्की के निर्माण से बैराजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं उक्त प्रोजेक्ट से जिले में नाना प्रकार के विकास की भी संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। सरकार को भी राजस्व की भरपूर भरपाई होंगी किन्तु सड़कछाप बदमाशों के कारण कंपनी अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर पा रही, जिसके लिए प्रशासन को इन सड़क छापों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए चाहे वह नेता, तथाकथित या बदमाश।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *