अजय क्रांति समाचार उज्‍जैन क्राईम देश मध्‍यप्रदेश

शहर में चल रहे फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिसों पर पुलिस की दबिश।

देर आए पर दुरुस्त आए, उज्जैन पुलिस की कार्यवाही से शहर की जनता खुश।

उज्जैन को बना रखा था दूसरा जामताड़ा लेकिन फर्जी कॉल सेंटर ओर फर्जी एडवायजरी ऑफिस अब यहाँ नही चलने वाले । 

उज्जैन। बुधवार सुबह पुलिस ने शहर के चार अलग अलग स्थानों पर चल रहे फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिसों पर एक साथ दबिश दी, जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जानकारी के मुताबिक इन चार ऑफिसों से पुलिस ने कुल 130 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिसों को संचालित करने वाले गिरोह में अजय सिंह पंवार निवासी चन्देसरा , विनय राठौर, शशि मालवीय, का नाम शामिल है।

इस ऑफिस को शहर का सबसे बड़ा फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिस कहा जाता है। अजय ओर मुकेश की जोड़ी ने ठगी के इस धंधे में खूब धूम मचाई , खूब माल कमाया ओर बड़ा नाम बनाया है ।

फ्रीगंज स्थित ए.के बिल्डिंग चौराहे पर पूर्व भाजपा पार्षद बुद्धी प्रकाश सोनी ओर उज्जैन पब्लिक स्कूल के अकाउंटेट विवेक शर्मा की बिल्डिंग में चल रहे फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिस पर बुधवार को पुलिस की टीम ने दबिश दी । पुलिस अनुसार मौके पर ऑफिस से 30-40 लोगों के गिरोह को फर्जी सिम कार्ड के माध्यम से बाहरी प्रान्तों के लोगों को फोन पर प्रलोभन देकर शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी का कारोबार संचालित करते पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार यह ऑफिस बीते 5 वर्षों से यहां पर संचालित किया जा रहा है , जानकारी अनुसार चन्देसरा निवासी अजय सिंह पंवार ओर मुकेश मालवीय द्वारा इस फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी को ऑफिस संचालित किया जा रहा है। बता दे कि पूर्व में कई बार शहर की मीडिया इस फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिस में चल रहे ठगी के कारोबार को उजागर करने का काम कर चुकी है लेकिन तत्कालीन भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में यह ठगी का कारोबार फलता फूलता रहा है। पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, फर्जी बैंक खाते, कम्प्यूटर सिस्टम, लेपटॉप मिले है जिनके डाटा सर्च किए जा रहे है।

बात करते है अजय ओर मुकेश की इन दोनों के द्वारा पिछले 5-6 वर्षों से फ्रीगंज में फर्जी शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिस का संचालन किया जा रहा है , एक समय इन दोनों के हाथ के नीचे लगभग सौ से दो सौ कर्मचारियों का स्टाफ काम किया करता था , ओर रोजाना लाखों रुपये ठगी के माध्यम से फर्जी बैंक खातों में उतरवाए जाते थे , पिछले 1 महीने से मुकेश मालवीय ने पार्टनरशिप खत्म करके ऑफिस तो छोड़ दिया लेकिन अजय ने कारोबार जारी रखा है।
सूत्रों के मुताबिक अजय पंवार ओर मुकेश मालवीय ने ठगी के कारोबार से करोड़ो रूपये की सम्पति बनाई है, अवैध कारोबार से कमाए धन को जमीन, प्लॉट, सोने में इन्वेस्ट करके आराम की ज़िंदगी जी रहे है।

एक नजर इनके काम पर-
गिरोह द्वारा शेयर बाजार एडवायजरी की वेबसाइट बनाकर व्हाट्सएप ओर फर्जी सिम कार्ड से कॉलिंग करके अन्य प्रांतों के समृद्ध और सफल कारोबारी लोगों को शेयर बाजार में लाभ दिलवाने के नाम पर इनकी फर्जी कम्पनी से जोड़ा जाता था फिर व्हाट्सएप ग्रुप ओर कॉल के माध्यम से डेली शेयर बाजार की एडवायजरी जारी की जाती थी शुरुआत में ग्राहक को कुछ मुनाफा दिलवाकर फिर ग्राहक से डीमेट अकाउंट में बड़ा इन्वेस्टमेंट करवाकर उसको ट्रेड में पूरा लॉस(नुकसान) दिखाया जाता था , जिसमे ग्राहक का एक बार मे ही पूरा अकाउंट खाली करके उसको बाहर कर दिया जाता था।इस तरह गिरोह के द्वारा रोजाना हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाकर गिरोह द्वारा करोड़ो रूपये का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार शहर में इस तरह के लगभग एक दर्जन ऑफिस संचालित हो रहे है , आगे और भी अवैध शेयर बाजार एडवायजरी ऑफिसों पर कार्यवाही हो सकती है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *