अजय क्रांति समाचार क्राईम देश मध्‍यप्रदेश

आगर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 1 करोड़ 94 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त।

आगर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही :

कोतवाली पुलिस आगर की हिरासत में अंतर्राज्यीय गिरोह के दो बदमाश,1 करोड़ 94 लाख रुपये का मश्रुका जब्त।

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, उज्जैन जोन और पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नवनीत भसीन, उज्जैन रेंज के निर्देशानुसार, जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आगर, सुश्री निशा रेड्डी और एसडीओपी श्री मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आगर, अनिल कुमार मालवीय के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस, आगर ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 1 करोड़ 94 लाख रुपये के मादक पदार्थ गांजे सहित अन्य सामान जब्त किया है।

_घटना का विवरण:
_आरोपीगण गोवर्धन पिता नरवरसिंह सूर्यवंशी व ईश्वरलाल पिता भरतलाल चन्द्रवंशी दिगर राज्य आंध्रप्रदेश, उडीसा क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ गांजा लाकर अवैध तस्करी कर रहे थे ,जो कोतवाली आगर पुलिस ने उक्त दोनो आरोपियो को उनके टाटा ट्रक में बॉडी के नीचे केबिन बनाकर मादक पदार्थ गांजा ले जाते हुए धर दबोचा।_

_पुलिस कार्यवाही:
_कोतवाली पुलिस आगर को मुखबिर द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि तनोडिया तरफ से एक आयसर ट्रक क्रमांक RJ- 14-GE-7747 जिसकी बाडी नीले रंग के तिरपाल से ढकी हुई है तथा आयसर ट्रक की बाडी पर श्री साँवरिया मोटर्स लिखा है जिसमें एक व्यक्ति आयसर ट्रक को चला रहा है तथा एक अन्य व्यक्ति ट्रक में क्लीनर सीट पर बैठा है। उक्त दोनो व्यक्ति आयसर ट्रक की बाड़ी के नीचे बने चेम्बर में अवैध रूप से मादक पदार्थ बोरिया में भरकर ट्रक से तनोडिया से आगर होते हुये कही जाने वाले है ,उक्त सुचना प्राप्त होने के बाद तत्काल कोतवाली पुलिस आगर की एक टीम रवाना हुई,तथा मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर संदेहास्पद टाटा मिनी ट्रक वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के नीचे छिपे हुए चेम्बर से 15 प्लास्टिक की थैलियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया, वाहन के ड्राइवर गोवर्धन और अन्य संदिग्ध ईश्वरलाल की तलाशी में कुछ नकदी और मोबाइल फोन मिले। अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं वाहन की विधिवत जप्ती की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।_
_थाना कोतवाली पुलिस आगर द्वारा अपराध क्रमांक 352/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, आरोपीगणो से अवैध मादक पदार्थ गांजा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है।_

_जब्तशुदा मश्रुका :
_पुलिस ने आरोपीगण के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल 02 क्विंटल 90 किलोग्राम कीमत करीब 01 करोड 74 लाख 47 हजार रुपये व एक टाटा आयसर कंपनी का ट्रक RJ-14-GE-7747 कीमत 20 लाख रुपये इस प्रकार कुल 01 करोड़ 94 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया ।

आरोपियों के नाम:-
_1. गोवर्धन पिता नरवरसिंह सूर्यवंशी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम असाडी, थाना झार्डा, जिला उज्जैन।_
_2. ईश्वरलाल पिता भरतलाल चन्द्रवंशी, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम तनोडिया, थाना कोतवाली, आगर।_

सराहनीय भूमिका :
इस कार्यवाही में निरीक्षक अनिल कुमार मालवीय, उपनिरीक्षक आलोक परेटिया, उपनिरीक्षक संजय गुनेरा, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान , सउनि अजय जाट, सउनि जितेंद्र झा, सउनि दरबार सिंह, प्र.आर.133 सुनील पटेल, प्र.आर.106 अजयपाल सिंह, प्र.आर.244 बाबू बवेरिया, आर. 03 दीपक सोलंकी, आर. 254 सुनील नागर, आर. 281 हरिओम नागर, आर. 80 जितेंद्र सिंह राजपूत ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *