फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को निःशुल्क साईकिल वितरण किए गए।
उज्जैन। फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड एवं नेत्रम आई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को इंदौर रोड़ स्थित होटल हाइवे 27 में ग्रामीण लोगो के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दिव्यांगों को निःशुल्क तीन पहिया साइकिल का वितरण कार्यक्रम किया गया। शिविर में लगभग 200 महिलाओं और बच्चों सहित दिव्यांगो ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से थाना नानाखेड़ा टीआई नरेन्द्र यादव, पार्षद आभा कुशवाह की उपस्थिति रही।
I
अथितियों ने फ्यूज़न द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की सहराना की। शिविर में शामिल हुए महिला रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सक ने महिलाओं और बच्चों की जांच की और परिक्षण के बाद विभिन्न प्रकार के टेस्ट जैसे ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन आदि का भी परीक्षण किया। जांच के बाद जरूरतमंदों को दवाइयों का वितरण भी किया गया। कार्येक्रम में कंपनी द्वारा कोरोनावायरस से रख-रखाव के संदर्भ में मास्क वितरण किया और लोगो को सामजिक दुरी बनाये रखने की सलाह भी दी।
फ्यूज़न ने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नहीं रखा हैं बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी. एस. आर) कार्यों के द्वारा अपना निरंतर योगदान दे रही है।
इस मौके पर कंपनी के प्रमुख महेन्द्र सिंह (रीजनल मैनेजर), Amअजय सिंह ठाकुर, DM अजय द्विवेदी, एरिया मैनेजर मुकेश यादव, Bm हर्षित व्यास आदि मौजूद थे।